रोजेदार बच्चे ने मोबाइल लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
रूण (नागौर,राजस्थान/फखरुद्दीन खोखर) ईमानदारी अभी भी जिंदा है, इसी कहावत को चरितार्थ किया है नागौर जिले के मेड़ता के निकटवर्ती गांव रूण में एक रोजेदार बच्चे ने। मोहम्मद हुसैन गोरी ने बताया की उनका 7 वर्षीय रोजेदार बालक अफजल गोरी को रास्ते मे एक मोबाइल मिला जिसे उसने परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने इसकी सूचना सोशल मीडिया पर वायरल की, लगभग एक घंटे बाद नोखा चांदावता के सुभाष जाट को अपने खोए हुए मोबाइल की जानकारी मिली। लगभग बीस हजार रुपए किमत का मोबाइल वापस पाकर खुशी से उन्होंने रोजेदार बालक को 1100 रूपये नगद इनाम दिया, लेकिन उस बालक ने सिर्फ सौ रुपए इनाम के तौर पर रखे बाकी 1000 रुपए रोजेदारों के रोजे खुलवाने के लिए फल फ्रूट खरीदकर मस्जिदों में बांट दिए, रोजेदार बालक की ईमानदारी और दरिया दिली देखकर हर कोई उसकी प्रशंसा कर रहा है। इस मौके पर मुरलीधर टेलर, कुलदीप, सैयद नूर मो., इंसाफअली, रामस्वरूप सेन, सैयद दीनमोहम्मद, नफीस अली, मुमताज अली राठौड़, शाकिर हुसैन खोखर, रवि सर्वा सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।