ककराना में सैनी समाज की बैठक में आरक्षण समिति का हुआ गठन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के ककराना के गुलाबपुरा में माली आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन सरपंच गंगासहाय सैनी की अध्यक्षता में हुआ । बैठक में एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने उदयपुरवाटी में 2 अक्टूबर को प्रस्तावित सैनी महापंचायत में समाज के लोगों की अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आह्वान किया तथा बताया कि आरक्षण व सामाजिक सुरक्षा एवं हक-अधिकारों के संदर्भ में विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष लंबा होगा जिसको सुनियोजित तरीके से क्रियान्वित करना होगा। इस अवसर पर सैनी आरक्षण संघर्ष समिति का गठन किया गया जिसमें सुबोध सैनी को संयोजक तथा कोषाध्यक्ष पद पर नागर मल सैनी को मनोनीत किया गया । बैठक में संघर्ष समिति के संयोजक किशोर सैनी छापोली, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी, केसरदेव सैनी, रामलाल सैनी बागोरा ने आरक्षण के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी । इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि रविन्द्र सैनी, थानेदार झंडुराम सैनी, पटवारी सुखलाल सैनी, बहादुर मल सैनी, छाजू राम सैनी, बृजलाल सैनी, जग्गूराम सैनी, केसुराम सैनी, नागरमल सैनी, संदीप सैनी सहित कई मौजूद थे ।