उदयपुरवाटी क्षेत्र मे फसल खराबे के मुवावजे के लिए किसानों की पंचायत आज होगी आयोजित
उदयपुरवाटी (झुंझुनू राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) झुंझुनू जिले के कई क्षेत्रों में सर्दी का अधिक प्रकोप होने से फसल पर बर्फ जम गई थी जिससे फसल खराब हो गई। जिसमें अनेक किसानों ने जगह-जगह पर पंचायत कर सरकार से मुआवजे की मांग की है। जिसमें सरसों, जो एवं सब्जियां की खड़ी फसल सर्दी और पाले से चौपट हो गई है। तथा अन्य फसलें भी काफी प्रभावित हुई है। सरकार ने अभी तक फसल नुकसान का जायजा भी नहीं लिया है। और ना ही गिरदावरी चालू की है। विभिन्न गांवों के किसानों ने आज 11:00 बजे उबली के बालाजी स्टैंड पर विशाल किसान पंचायत का आह्वान किया जाएगा। किसान सभा के मूलचंद खरीटा व अखिल भारतीय जाट महासभा के अध्यक्ष चौधरी महताब सिंह क्षेत्र के हांसलसर, नाटास, बड़ागांव, बजावा, सिथल, खिंवासर, छावसरी, भाटीवाड, आदि दर्जनभर पंचायतों में नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क किया था। तथा विशाल किसान सभा में अधिकतर संख्या में पहुंचने के लिए आह्वान किया था।