पाले से खराब हुई फसल का मुआवजा देने व अन्य समस्याओं की मांग को लेकर चौफुलया में किसानों की बैठक हुई आयोजित
उदयपुरवाटी (झुंझुनू राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) चवरा चौफुलया में शनिवार को पाले से खराब हुई फसल का मुआवजा देने व अन्य समस्याओं की मांगों को लेकर चौफुलया में किसानों की बैठक व्यापार मंडल एवं किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष नत्थू राम सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्र के गांवों की समस्याओं को लेकर चार साल से मांग करते आ रहे हैं। लेकिन ज्ञापन देने के बाद भी आज तक प्रशासन ने कोई सुनवाई नहीं की। इसी को लेकर आगे आने वाली 30 जनवरी को बड़ा आंदोलन करने की तैयारी पर उतारू हो जावेगे। किसानों समस्या फसल खराबे का मुआवजा शीघ्र ही आंकलन करने, किसानों को 7 घंटे थ्री फेस बिजली,चौफुलया की शांति मार्केट में लगे दो टयूबवैलो को थ्री फेस बिजली की सीधी लाइन से जोड़ने, पहाड़ी क्षेत्र में पीने के पानी की शीघ्र व्यवस्था, बिजली एक्शन ऑफिस गुढा में खोलने, मनरेगा मजदूरों को 500रु प्रतिदिन देने, वर्धा पेंशन 2000 महीने की करने, चंवरा चौफुलया में सर्किल पर महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति लगाने, चोफुलया में आईटीआई कॉलेज खोलने आदि की मांगे रखने पर चर्चाए की गई। बैठक में युवा नेता एवं एडवोकेट संदीप सैनी, भागीरथ मल किशोरपुरा, सरदारा राम गुड़ा, मक्खन लाल पौख, मोहर सिंह, निवास, महावीर सैनी ककराना, बनवारी लाल, बाबूलाल बजावा, शीशराम नेवरी, पप्पू गुड़ा, भंवरलाल मिटावा पनजी का बास आदि मौजूद थे।