केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत रैणी उपखण्ड क्षेत्र के 28 गांवो मे 29.33 करोड रुपए स्वीकृत
अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी के 28 गांवो मे 29.33 करोड रुपए केंद्र सरकार द्वारा संचालित जल "जीवन मिशन योजना" के तहत हर घर नल , हर घर जल की सोच मे पंचायत समिति रैणी के अग्र लिखित
गांव- डोरोली मे 127.61 लाख रुपए , छिलोडी मे 179.61 लाख रुपए , भूलेरी मे 121.91 लाख रुपये , रामनगर मे 129.77 लाख रुपये, हिरनोटी मे 102.71 लाख रुपये, टोडा ग्यान सिंह मे 80.75 लाख रुपये, आन्दवाडी मे 77.36 लाख रुपये,
कीलपुरखेडा , खेडामिर्जापुर , अहमदपुर मे 147.16 लाख , खोहरा चौहान मे 77.88 लाख रुपए , ओडपुर मे 100.06 लाख रुपए, डगडगा मे 144.88 लाख रुपए, नयागाव मे 63.60 लाख रुपए , पिनान मे 499.22 लाख रुपए , सालोली मे 172.41 लाख रुपए , आदुका, मानाका, मानपुरा, पाटन बास-201.43 लाख रुपए, चीमापुरा,मुडिया, बाजोली मे 184.32 लाख रुपए , बहडको खुर्द मे 65.63 लाख रुपए , कानेटी मे 60.36 , नागल सोहन मे 79.71 , डेरा मे 170.01 लाख रुपए है ।
पी.एच.ई.डी रैणी के सहायक अभियन्ता राजेश मीना ने मिडिया कर्मी महेश चन्द को बताया है कि राजगढ-लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीना की अभिशंषा पर रैणी क्षेत्र मे उक्त 28 गांवो मे 2011 की जनगणना के आधार पर 9200 नल कनेक्शन किये जाएंगे, जिसके लिए आगामी एक माह मे टेन्डर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और शायद अगस्त/सितंबर मे जलदाय विभाग रैणी द्वारा कार्य शुरू करा दिया जावेगा, इस कार्य के लिए कार्यकारी ऐजेन्सी भी जलदाय विभाग रैणी ही रहेगा जिससे आगामी 6-7 माह मे उक्त 28 गांवो मे पेयजल की किल्लत काफी हद तक कम होने की सम्भावना है। यह सारी जानकारी जलदाय विभाग रैणी के सहायक अभियन्ता राजेश कुमार मीना ने दी है।
- रिपोर्ट:- महेश मीणा