उपखंड कार्यालय बना गोविंदगढ़ नाम बड़े दर्शन छोटे
गोविन्दगढ़/ अलवर /अमित खेडापति
राज्य सरकार ने गोविंदगढ़ में उपखंड कार्यालय खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं प्रशासन सचिव एमपी मीणा की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब कार्यालय के क्षेत्राधिकार में गोविंदगढ़ तहसील के भूअभिलेख निरीक्षक व कानूगो के अधीन गोविंदगढ़ ,नसवारी, रामबास के पटवार मंडल
गोविंदगढ़ ,न्याणा ,सैदमपुर, बारोली व नसवारी के नसवारी हरसोली फाहरी खेड़ामहमूद ,रामबास के अंतर्गत रामबास भैंसडावत, सेमला खुर्द, दोगड़ी को शामिल किया गया है
लेकिन वही रामगढ़ से अलग होकर कर नई तहसील बनी नौगांवा बनने के बाद रामगढ़ से 3 ग्राम पंचायत मालपुर,चिड़वाई,इन्दपुर हटाकर गोविंदगढ़ तहसील में कर दी गई जिनकी पंचायत समिति पूर्व में ही गोविंदगढ़ है लेकिन यहां प्रशासन की लापरवाही साफ नजर आई जिसके तहत इन तीनों ग्राम पंचायतों के उपखंड कार्यालय अभी भी रामगढ़ ही लगेगा अब जहां ग्राम पंचायतों के लोगो सहित सरकारी कर्मचारियों को दो- दो स्थानों पर जाकर अपने कार्य कराने होंगे
इसी प्रकार गोविंदगढ़ पंचायत समिति के अधीन आने वाले बड़ौदामेव क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का परिसीमन नहीं किया गया है जिसमें बड़ौदामेव क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का क्षेत्र पंचायत समिति गोविंदगढ़ लगता है वही तहसील एवं उपखंड कार्यालय लक्ष्मणगढ़ किया हुआ है जिसके कारण पंचायत समिति के कार्य के लिए उन्हें गोविंदगढ़ आना होगा लेकिन तहसील और उपखंड के कार्य के लिए लक्ष्मणगढ़ जाना होगा
अब इसे सरकार की भूल कहें या प्रशासन की लापरवाही जिसका खामियाजा ग्राम पंचायतों में निवास करने वाली आम जन को झेलना पड़ रहा है वही वहां कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारियों को भी दो अलग-अलग स्थानों पर जाकर अपने कार्य कराने पर रहे हैं सरकार के द्वारा इन समस्याओं का निदान करने ही के लिए गोविंदगढ़ को तहसील एवं पंचायत समिति उपखंड कार्यालय बनाया गया है लेकिन समस्याओं का अभी अंत होता नजर नहीं आ रहा है