पुलिस ने अवैध खनन सामग्री से भरा ट्रक पकडा, 2 लाख 28 हजार का लगाया जुर्माना
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना में अवैध खनन को लेकर क्षेत्रीय सांसद के कथित आरोपों व शिकयतों के बाद अब खनिज व पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जबकि वनविभाग की नींद अभी भी नही खुल पाई है। सांसद के कथित आरोपों के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार्रवाही करते हुए अवैध खनन सामग्री से भरे एक ट्रक को पकडा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने यह ट्रक एमबीएक्ट के तहत कार्रवाही कर पकडा था। जिसकी सूचना उन्होंने खनिज व वनविभाग सहित परिवहन विभाग को भी दी। शनिवार को बयाना पहुंची खनिज व परिवहन विभाग की टीम ने इस ट्रक का सर्वे कर आवश्यक दस्तावेज नही पाए जाने पर 2 लाख 28 हजार रूप्ए का जुर्माना किया है। जबकि पुलिस ने एमबीएक्ट के तहत कार्रवाही की है। खनिज विभाग के फोरमेन प्रदीपवर्मा ने बताया ट्रक में अवैध खनन सामग्री पाए जाने पर उस पर 2 लाख 8 हजार का जुर्माना किया गया है। जबकि परिवहन विभाग की ओर से ओवरलोडिंग के आरोप में 20 हजार रूप्ए का जुर्माना ठोका गया है। इस ट्रक में संरक्षित वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र की पहाडियों में निकलने वाले इमारती पत्थर के बडे बडे शिलाखंड भरे है। जिससे अब सांसद के कथित आरोपों की भी पुष्टि होती है। अवैध खनन के कारोबार से जुडे लोगों की माने तो यह अवैध खनन व परिवहन का धंधा यहां बडे ही सुनियोजित और गिरोहबद्ध तरीके से काम कर रहे तथाकथित रॉयल्टी ठेकेदार के लोगों के संरक्षण में हो रहा है। जिसमें खाकी और खादी सहित बडे उच्चाधिकारीयों की सांठगांठ की चर्चाऐं आम है।