सिकंदरा में जमीनी विवाद के चलते खूनी जंग, आधा दर्जन लोग घायल
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना उपखण्ड क्षेत्र के गांव सिकंदरा में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई आपसी कहासुनी ने ऐसा तूल पकडा कि दोनों पक्षों में देखते देखते खूनी जंग हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बयाना के अस्पताल लाया गया। जहां से एक बुजुर्ग की हालत अधिक गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और पीडितों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी ली। हालांकि इस मामले में समाचार लिखे जाने तक किसी की भी ओर से पुलिस में कोई मामला दर्ज नही कराया जा सका है।अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सिकंदरा में हुए झगडे के बाद सिकंदरा निवासी बुजुर्ग हरीसिंह गुर्जर व उसके पुत्र सतवीरसिंह एवं पुत्रवधु नीरजवती तथा दूसरे पक्ष के भीमसिंह व उसकी चाची प्रीतमदेवी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां बुजुर्ग हरीसिंह की हालत गंभीर होने पर भरतपुर रेफर किया गया। घायल सतवीर के अनुसार विवादित जमीन की जुताई करने से रोकने पर यह झगडा हुआ था।