प्रसूता की मौत पर परिजनों का बीडीके अस्पताल के बाहर हंगामा, डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
झुंझुनूं
झुंझुनू जिले की पुरोहितों की ढाणी निवासी कांता पत्नी कपिल कुलहरी को 11 अक्टूबर को बीडीके अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती करवाया गया था। इसके बाद कांता की सिजेरियन से डिलीवरी करवाई गई थी
डिलीवरी के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। प्रसूता को जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान प्रसूता की बुधवार सुबह मौत हो गई। देर शाम प्रसूता का शव लेकर बीडीके अस्पताल पहुंचे परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया।
अस्पताल में हंगामे की सुचना पर मौके पर झुंझुनू सीओ सिटी लोकेंद्र दादरवाल पहुंचे और पुरे मामले की जानकारी ली जहाँ परिजनों का कहना है कि जब तक सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा।
प्रसूता के परिजनों ने लगाए आरोप-चिकित्सकों की लापरवाही से गई प्रसूता की जान
कांता के पति कपिल एवं परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरती है। जयपुर में चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि जब झुंझुनू में ऑपरेशन किया गया तो प्रसूता का बीपी सही नहीं था। उसके बावजूद ऑपरेशन किया गया।