66 वर्षीय वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत:भैंसों को तालाब पर पानी पिलाने ले गया था वृद्ध
नौनेरा में 66 वर्षीय वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत -भैंसों को तालाब पर पानी पिलाने ले गया था--पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकलवाया मृतक का शव--पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को किया सुपुर्द
जुरहरा,भरतपुर (रतन वशिष्ठ)
जुरहरा थाना क्षेत्र के गाँव नौनेरा में शुक्रवार की देर रात्रि पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक व्यक्ति के शव को तालाब से निकलवाकर जुरहरा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।
थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि नौनेरा निवासी मृतक 66 मूली पुत्र गोकुल है,परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मूली रोजाना की तरह शुक्रवार की देर शाम अपनी भैंसों को गाँव के रामतालाब पर पानी पिलाने के लिए लेकर गया था, भैंसे घर पंहुच गई लेकिन वह घर नही पंहुचा तो उसकी तलाश की गई, तालाब के किनारे पर उसके कपड़े रखे मिले, उसके तालाब में डूबने का अंदेशा होने पर उसे निकालने के प्रयास किए गए, खबर लगने पर मौके पर ग्रामीण एकत्र होने शुरू हो गए, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पंहुची, काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से देर रात्रि में मृतक मूली के शव को तालाब से बाहर निकाल लिया गया, मृतक के शव को जुरहरा की सीएचसी पर लाया गया, जहाँ शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।