मकराना उपखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों हेतु 7 नलकूप स्वीकृत
मकराना (नागौर,राजस्थान) नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की अभिषंशा पर 7 नलकूप स्वीकृत हुए हैं। इस दौरान गैसावत ने मकराना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 7 थ्री फेस नलकूप स्वीकृत होने की जानकारी चमनपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय में स्थानीय नागरिकों व ग्रामीणों को दी, जिस पर उनका अभिनंदन किया गया। इस दौरान गैसावत ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जनता की मांग पर पानी की समस्या होने पर उन्होंने 7 थ्री फेस नलकूप जलदाय विभाग के मंत्री बी. डी. कल्ला से की थी, जिस पर मंत्री ने स्वीकृति जारी की है। गैसावत ने बताया कि बेसरोली में एक नलकूप, छपारा में एक नलकूप, इटावा लाखा में एक नलकूप, हुड़िया में दो नलकूप, बिणजारी में एक नलकूप, रामनगर में एक नलकूप खोदे जाएंगे। जिनकी कुल लागत 94 लाख रूपये के करीब होगी। अब शीघ्र ही नलकूप खोदकर ग्रामीणों को पेयजल समस्या से राहत दी जाएगी। गैसावत ने बताया कि पानी की किल्लत जैसी समस्या का जल्द से जल्द निवारण कराकर आमजन की मांग को पूरा किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीण कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट भंवराराम डूडी, पीसीसी सदस्य भूरा राम डूडी सहित अनेक जने मौजूद थे।
- रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद