शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अभियान में 735 लोग हुए लाभान्वित
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) लौटे कोराना के नये वेरियंट्स का डर कहें या चिकित्सा कर्मियों की सक्रियता जो एक एक दिन में।सात आठ सौ लोगों को वैक्सीनेशन टीकाकरण किया जा रहा है।
राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर नितिन शर्मा ने बताया कि कस्बे में कोराना पोजिटिव के तीन युवकों केस मिलने को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाक्टर राजेश लालवानी व पूरी टीम के साथ सभी एहितियाती कदम उठाने के अलावा पहले से शुरू किए गए घर घर दस्तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान को तेज कर अभियान के तीसरे दिन गुरुवार को भी 735 लोगों को वैक्सीनेशन टीकाकरण से लाभान्वित किया गया।