बच्चों को पिलाई आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक औषधि
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना के निकटवर्ती ग्राम बुडसू की इस्प्रिंग वेल्ली कान्वेंट स्कूल मे आयुर्वेद विभाग द्वारा बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की ओषधि पिलाई गई। मकराना विकास अधिकारी धनसिंह राठौड़ ने बच्चों को इस दवा की खुराक पिला कर विधिवत शुरुआत की।राठौड़ ने बताया की हमारे देश मे कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, तो हमे कोरोना बचाव की गाइडलाइंस का नियमित रूप से पालन करना अतिआवश्यक है।
चिकित्सक सत्यनारायण शर्मा ने बताया की तीसरी लहर को देखते हुए हमे सभी को सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने बताया यह दवा 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य करती है। इस दौरान मकराना पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी अरविंद स्वामी, जय प्रकाश जांगिड़, विद्यालय संचालक मनोज स्वामी, वीरेंद्र सिंह चिण्डालिया, संपत सिंह गिंगालिया, एसीबीओ रवि राठौड़ सहित अन्य उपस्थित थे।