निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर में 230 को मिला परामर्श
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) शहर के सीकेएस हॉस्पिटल में निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन गुरुवार को हुआ। जिसमें 230 से मरीजों ने निशुल्क नेत्र रोग जांच कराकर डॉ. मोहम्मद अजीम व डॉ नरेन्द्र से परामर्श लिया। इस सम्बंध में हॉस्पिटल के निदेशक हाजी मक्की गैसावत ने बताया कि सीकेएस हॉस्पिटल में महिला एवं प्रसूति रोग की विशेष सेवाएं भी दी जा रही है। सीकेएस हॉस्पिटल में निःशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया और हर महीने भी इसकी सेवाए शुरू की जायेगी, जिसमें आँखो से पानी गिरना, कॉन्टेक्ट लैन्स, काला मोतिया, चश्मे का नम्बर शिविर में उपलब्ध सेवाएँ, आँखो की जापानी कम्प्यूटर द्वारा जाँच, आँखो पर झिल्ली आना, माइग्रेन की जाँच, डायबिटिज के कारण पर्दा खराब, कमजोर नजर वाले छोटे बच्चों की जाँच, चश्मे का नम्बर कम करना, स्टीट रेटिनोस्कॉपो द्वारा जाँच, पलक गिरना, पीछे पर्दे पर सूजन, आँखों की सभी प्रकार की बिमारियां कि जांच की गई। इसी दौरान शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर राशिद खान, डाक्टर सुभाष सैनी, डाक्टर सद्दाम हुसैन ने भी अपनी सेवाए दी।