कोविड गाइडलाइनो को ध्यान मे रखते हुए नही भरेगा नंगेश्वर बाबा का मेला
माचाड़ी (अलवर,राजस्थान/ महेश मीणा) माचाड़ी कस्बे में वैशाख कृष्ण पक्ष कि पूर्णमासी को नंगेश्वर बाबा के मंदिर पर नंगेश्वर बाबा का मेला हर वर्ष भरता रहता है। लेकिन पूर्णमासी के दिन विवाह शादीयो के मुहूर्त होने की वजह से इस मेले को वैशाख कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा की बजाए वैशाख कृष्ण पक्ष की अमावस्या को भरने लग गया क्योंकि अमावस के दिन सभी दुकानदारों की छुट्टी होने की वजह से दुकानदार इस मेले को अमावस्य को भराने लग गए अमावस्य के दिन मेले के भरने से ग्रामवासी तथा आसपास के क्षेत्र वासी अमावस्य को भराए जाने वाले मेले से खुश नहीं है अतः उन्होंने इस मेले को वापस अगले वर्ष की पूर्णमासी को भराए जाने की पूरजोर मांग की है। क्योंकि इस वर्ष कोविड-19 जैसी महामारी के कारण ।अबकी बार अमावस्य के दिन इस मेले को कोरोना के चलते हुए राज सरकार के आदेश अनुसार गाइडलाइन की पालना करते हुए इस मेले को मेला कमेटी द्वारा स्थगित कर दिया गया