सेवा समिति की ओर से गौवंश व मूक पशु पक्षियों की सेवा निरन्तर जारी
गायों को हरा चारा व पानी की व्यवस्था कर रहे कार्यकर्ता
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति के तत्वधान में 11 दिनों से गौ वंशजो एंव मूक पशु-पक्षियों की सेवा निरन्तर जारी हैं। समिति के संस्थापक पूरणमल ने बताया कि लॉकडाउन में बाजार बंद है, लोग घरो से बाहर नहीं निकल रहे इसलिए बेसहारा घूम रहे गौवँश एंव मूक पशुओं एवं पक्षियों के भूखे मरने की नोबत आ गई है।
गौ सेवको ने मकराना एंव बोरावड़ शहर में घूम रहे बेसहारा मूक पशु - पक्षियों लिए प्रतिदिन हरा-सूखा चारा, पौष्टिक आहार एंव रोटियों व पानी की व्यवस्था की। समिति द्वारा जब तक लॉकडाउन चलेगा जब तक सेवा निरंतर जारी रहेगी। इस कार्य में संस्था के संस्थापक सुरेश कुमावत, अंकित तँवर, उपाध्यक्ष राघव सौलंकी, शक्तिसिंह चौहान, विजेन्द्र सिंह, भरत सिंह, महेन्द्र रान्दड़, नितेश जैन, विजय लढ्ढा, विष्णु झँवर, श्रवण सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, पार्षद शक्तिसिंह चौहान, शिंभूसिंह चौहान सहित अनेक लोग अपनी सेवाएँ दे रहे है।