लाकडाउन मे आमजन को जागरूक कर रहे मकराना स्काउट व गाइड, गली-मौहल्लों मे बांटे मास्क
मकराना (नागौर,राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मकराना के अंतर्गत लाकडाउन का पालन करते हुए स्काउट गाइड द्वारा सेवा कार्य जारी है। भयावह माहमारी से जहां एक ओर पूरा देश त्रस्त है वहीं दूसरी ओर स्काउट गाइड से जुड़े रोवर स्काउट व रेंजर गाइड ने अपने आपको विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य में व्यस्त कर आशावादी दृष्टिकोण अपनाकर समाज के लिए प्ररेणा दायी कार्य किया है। इस संगठन से जुड़े नौजवान मास्क बनाकर वितरित कर रहे हैं, साथ ही अपने गली मोहल्ले के लोगों को कोविड -19 की गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है। हाल ही में इनके द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए गए हैं जैसे मूक प्राणियों के प्रति दया की भावना दिखाते हुए परिंडे लगाकर इनमें नियमित रूप से पानी डालने का कार्य, चुग्गा दाना पात्र में चुगा दाना डालना, पशुओं को चारा डालने का कार्य एवं पर्यावरण के रक्षक पेड़ पौधों को पानी का पिलाने कार्य।
प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर रवीन्द्र कुमार तोमर, सहायक जिला कमिश्नर शारदा प्रकाश गुप्ता ने मास्क बनाने के लिए स्काउट गाइड का आर्थिक सहयोग भी किया है। इसी प्रकार सहायक जिला कमिश्नर अब्दुल वहीद खिलजी, आशुतोष शर्मा, लीडर ट्रेनर भुगाना राम, स्काउटर मुरली मनोहर मेघ एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड उच्छब कंवर ने भी स्काउट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। सचिव स्थानीय संघ मकराना रामदेव पारीक ने बताया कि अट्ठारह वर्ष से ऊपर के स्काउट गाइड द्वारा कोविड -19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए यह सेवा कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में रोवर चंद्र शेखर, दीपक मेहरा, हेमंत स्वामी, रेंजर कोमल विश्नोई, नीतू , नंदू मेघवाल, वर्षा स्वामी, दुर्गेश कंवर, मनिषा कंवर, साहिबा, सलमा, मधु प्रजापत द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।