खटीक मोहल्ले के दो पक्षों में हुई लाठी भाटा जंग में 8 घायल, तीन गिरफ्तार
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे के खटीक मोहल्ला में गुरुवार को दो पक्षो में हुई लाठी भाटा जंग में दोनों पक्षो के 8 जने हुए घायल होगये । गंभीर रूप से घायल एक जने को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भरतपुर रेफर किया गया है । पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
शहर कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक के अनुसार गुरुवार की सुबह कस्बे की खटीक मोहल्ला में दोपक्षो में हुई लाठी भाटा जंग के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डालचंद पुत्र सुंदरलाल खटीक, चंदू राम पुत्र धनीराम खटीक और अजय पुत्र घीसा राम खटीक निवासियान खटीक मोहल्ला कस्बा ड़ीग को शांति बनाये रखने के उद्देश्य एहतियातन शांति भगवान गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार इस संबंध में खटीक मोहल्ला निवासी चंदू पुत्र धनीराम खटीक ने अपनी रिपोर्ट में उसके घर से पानी के निकास के लिए बनाई गई नाली को पड़ोसियों द्वारा रोक देने तथा इस बाबत कहासुनी करने पर गुरुवार की सुबह करीब साढे दस बजे पड़ोसी सुरेश वगैरा आधा दर्जन लोगों द्वारा हमला कर चंदू अजय और उसकी भतीजी नीरू के मारपीट कर चोटिल करने एवं उसकी भतीजी को बेअदब करदेने आरोप लगाया है जबकि दूसरे पक्ष की ओर से डालचंद पुत्र सुंदर लाल खटीक द्धारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में अपने पड़ोसी कृष्ण पुत्र चंदू बगैरा 7 जनों के खिलाफ गुरुवार की सुबह शौच के लिए गई उसकी भतीजी काजल को पड़ोसी विशाल और अजय द्धारा गलत नीयत से पकड़ लेने उसके शोर मचाने पर जब वह लोग पहुचे तो लाठी डंडों से हमला कर निहाल सिंह, कृष्ण, लेखराज, डालचंद और पदम खटीक को घायल कर देने का आरोप लगाया है। सभी घायलों को उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल निहाल सिंह 15 वर्ष पुत्र भोबल खटीक को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भरतपुर रेफर किया गया है।