मेरा संकल्प संस्था की पहल, जाखल में 200 जरूरतमंदों को बांटी रजाइयां
उदयपुरवाटी ( झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) जाखल गांव में मेरा संकल्प संस्था की ओर से 200 लोगों को रजाइयां बांटी गई।संजय मीणा ने बताया कि समारोह राजकीय बालिका विद्यालय में गणेश सर्व दर्शन अखाड़ा के उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष महंत महेंद्रदास व वीरेंद्र गिरी के पावन सानिध्य में हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने महाराज को श्रीफल भेंट व शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर गणेश चैतन्य महाराज ने कहा कि इस तरह के दान,पुण्य ओर कर्म को बच्चे देखते हैं और प्रेरणा लेते हैं वैसे ही संस्कार उनमें आ जाते हैं।इस तरह के कार्यों को अगर आने वाली पीढ़ी आगे बढ़ाएगी तो सनातन धर्म की परंपरा आगे बढ़ती चली जायेगी। महाराज ने कहा कि यदि आपका संकल्प सच्चा होगा तो आने वाले वर्षों में सैकड़ो की संख्यां में बंटने वाली रजाईयां लाखों की संख्या में बंटेगी।
कार्यक्रम के दौरान महाराज गणेश चैतन्य सिद्धि आश्रम बुगाला धाम के महंत छाजूनाथ का जिक्र करते हुए भावुक हो गए।इस वर्ष सेवा समारोह में संस्था द्वारा 200 लोगों को रजाईयां वितरित की गई। इसके अलावा भामाशाह श्याम सुंदर सौंथलिया द्वारा भी 200 शॉल बांटी गई। इस दौरान महेंद्र सिंह, श्रवणसिंह,जगदीश सिंह,शिवचंद जांगिड़,शिवचंद मीणा,कैलाश मीणा,पंकज कुमावत,रुस्तम अली,राजेश मुंड,राजेंद्र माहिच, रामलाल माहिच,अजीत सिंह, ओमप्रकाश खेदड़,संजय मीणा, पूर्व प्रधानाचार्य गंगाराम गोरा, गंगाधर महला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।संचालन सुरेंद्र पारीक ने किया।