2 माह के मासूम को 8 वर्षीय बहन ने नासमझी में खिला दी अफीम, हालात बिगड़ने पर उपचार के लिए कराया भर्ती
करेड़ा (भीलवाड़ा, राजस्थानबृजेश शर्मा दो माह के बालक को 8 साल की बहन ने नासमझी के चलते अफीम चटा दी। सूचना मिलते ही बालकल्याण समिति सदस्य फारुख खान पठान महात्मा गांधी चिकित्सालय के बच्चा वार्ड पहुचे समिति अध्यक्ष गिरिश कुमार पाण्डेय एवम रोस्टर सदस्य चंद्रकला ओझा को अवगत करवाकर उनके आदेशानुसार महात्मा गांधी चिकित्सालय मे उपचार हेतु भर्ती बालक को पीआई सी यु बच्चा वार्ड मे पहुचकर बालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली ,बालक के परिजन से मिलने पर बातचीत से पता लगा कि परिजन करेड़ा में रहते है बालक लगभग दो माह का है ,बालक को उसकी आठ वर्षीय बहिन ने नासमझी में गलती से अफीम चटा दी माता पिता को पता चलने पर शुक्रवार रात्रि को 11 बजे तुरंत महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार के भर्ती करवाया ,शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से शिशु के स्वास्थ्य एवम स्थिति की जानकारी ली ,बाल कल्याण समिति सदस्य फारुख खान पठान में बालक के परिजन के बयान लेखबद्व किये अध्यक्ष महोदय गिरीश कुमार पांडेय के आदेशानुसार माता पिता को पाबंद किया जाए