चालू होने से पहले ही धंस गई 80 करोड़ की सीवरेज
भरतपुर (राजस्थान/ रामचन्द सैनी) शहर में इन दिनों कुछ ऐसे ही हालात हैं। पहले फेज की सीवरेज लाइन तो चालू ही नहीं हुई अब दूसरे फेज वाली करीब 80 करोड़ रुपए की सीवरेज भी थोड़ी सी बारिश में ही कई जगह धंस गई है। लाइन डालने के 2 माह में ही नगर निगम की ओर से ऊपर बनाई गई सड़कें तक फट गई हैं। नगर निगम मरम्मत की आड़ में आरयूआईडीपी की खामियों को छिपाने की कोशिश कर रहा है। हालात वैसे ही नजर आए जैसे पिछले साल जयपुर में और हाल ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीच सड़क एक कार गहरे गड्ढे में धंस गई थीं। यानि यह जनता के पैसे की पूरी तरह बर्बादी है।