विकसित भारत संकल्प यात्रा: आमजन सहित स्ट्रीट वेंडर्स को मिला योजनाओं का लाभ, शिकायतों का हो रहा निवारण

खैरथल नगर परिषद में आयोजित हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप

Jan 20, 2024 - 17:34
 0
विकसित भारत संकल्प यात्रा: आमजन सहित स्ट्रीट वेंडर्स को मिला योजनाओं का लाभ, शिकायतों का हो रहा निवारण

खैरथल (हीरालाल भूरानी)  भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने नगर परिषद खैरथल क्षेत्र खातीवाडा पार्क वार्ड नंबर 1 मैं लग रहे कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहरी क्षेत्र में भारत सरकार की योजनाओं का प्रत्येक डेस्क पर जाकर विवरण लिया व सभी लाभार्थियों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण चेक वितरित किए साथ ही आमजन को विकसित भारत की शपथ दिलाई। निरीक्षण के दौरान कैंप में जिमनास्टिक के खिलाड़ियों ने जिमनास्टिक का प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में आमजन से अपील की कि वह अधिक से अधिक कैंपों से जुड़कर भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले ताकि भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम को पूरा किया जा सके। जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि खैरथल तिजारा की नगर परिषद खैरथल में खातीवाडा पार्क वार्ड नंबर 1 व बस स्टैंड, अंबेडकर सर्किल के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम में मोबाइल वैन आमजन के बीच आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

जिला कलक्टर ढाका ने बताया कि शिविरों में मौके पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभ भारतीयों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप में ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम 'धरती कहे पुकार के' का आयोजन एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अवसर पर ऑन स्पॉट क्विज का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

 21 जनवरी को होगा इन स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन

जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि 21 जनवरी को खैरथल तिजारा की नगर पालिका किशनगढ़ बास में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उपखंड कार्यालय के सामने विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित नगर परिषद आयुक्त श्याम बिहारी गोयल, सीएमएचओ आर.डी. मीणा, जिला खेल अधिकारी अंजना , जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कार्मिक, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................