अलावड़ा पीएचसी पर 80 लोगों को लगाई निशुल्क कोरोना वैक्सीन
अलावडा (रामगढ़,अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए भारत में बनी कोरोना वैक्सीन के वैक्सीनेशन के अंतर्गत दूसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु के लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसके अंतर्गत कस्बा अलावड़ा की पीएचसी पर आज 80 लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया।
वैक्सीनेशन के लिए सुपरविजन पराए नौगांवा के मेडिकल पर भारी डॉक्टर हरकेश ने बताया कि अलावड़ा पीएससी पर 200 लोगों को वैक्सीनेशन टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है। जिसमें आज 80 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं और टीकाकरण के बाद अभी तक किसी को भी कोई परेशानी नहीं आई है अलावड़ा पीएचसी पर 200 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है इसके लिए एएनएम गांव में घूम कर साठ साल से अधिक आयु के लोगों को मोटिवेट कर पीएचसी पर भेज रही है।