ईटमारिया में 37 छात्राओं को दी निशुल्क साइकिल, समारोह पूर्वक हुआ कार्यक्रम
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शिक्षा से ही जीवन का उद्धार संभव है राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को बालिका शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने हेतु धन कभी कमी नहीं आने देगी। छात्राएं ले इसका पूर्ण लाभ। साइकिल वितरण समारोह में बोले मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव व जीएसएस ईंटमारिया के अध्यक्ष राजू गाडरी । ग्रामीण अंचल की छात्राओं को विद्यालय तक जाने आने जाने हेतु राज्य सरकार ने साइकिल निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके तहत आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईटमारिया में साइकिल वितरण समारोह आयोजित हुआ। अध्यक्षता सरपंच राधा राजू गाडरी ने की। स्थानीय विद्यालय रा उ मा वि ईट मारिया में आज दिनांक 11 जनवरी 2022 को ईटमारिया सरपंच की उपस्थिति में वर्तमान सत्र 21-22 में कक्षा 9 की 23 छात्राओं एवं गत सत्र 2020-21 में कक्षा 9 की 14 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई । जो वर्तमान में कक्षा 10 में अध्यनरत है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मंजू मीणा, ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल लक्षकार, शारीरिक शिक्षक राधा किशन खटीक, अनंत कुमार चौबे व्याख्याता व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।