30 फिट गहरे तालाब से 80 ग्रामीणों ने 24 दिन में निकाला 150 ट्रॉली मलबा, 17 साल बाद हुई सफाई
भरतपुर जिले के कुम्हेर इलाके के सितारा गांव जनसहयोग से जल संरक्षण के प्रयासों की शानदार मिसाल बन गया है। दरअसल, गांव में पानी की समस्या थी। लेकिन इसका कोई समाधान नहीं सूझ रहा था। तभी लोगों का ध्यान कुंडा वाली बगीची के कुण्डा (तालाब) पर गया। यह कीचड़ से अटा पड़ा था।
गांव के गोपाल प्रसाद बताते हैं कि सितारा परिवार द्वारा गांव में 4 बीघा जमीन में ग्रामीणों के लिए कुंडा वाली बगीची के नाम से प्रसिद्ध भव्य मंदिर तथा बगीचे के भीतर 30 फीट गहरा तथा 70 फुट चौड़ा तथा 70 फुट लंबा जलाशय बनवाया गया। इसमें कुल 17 सीढ़ियां हैं। 15 सीढ़ियां छोटी 2 बड़ी हैं। बरसात के मौसम को देखते हुए समस्त ग्रामीणों ने इस तालाब में भरे हुए कीचड़ को खाली करने का जिम्मा लिया।