बयाना में विशेष स्वच्छता सप्ताह का शुभांरम्भ
बयाना (भरतपुर,राजस्थान) मेरा बयाना मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कस्बे में नगर पालिका मण्डल व लुपिन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में विशेष स्वच्छता सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि व पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा एवं तहसीलदार गिर्राजबंसल ने हरी झण्डी दिखाकर व झाडू लगाकर शुरूआत की। इस दौरान कल्लाराम पूर्व संरपच, लुपिन के ब्लाॅकं कोडिनेटर जेपी यादव, चन्द्रप्रकाश सैन, सफाई निरीक्षक नाहरसिहं व पार्षद कमल आर्य आदि भी मौजूद रहे। यह आयोजन कस्बे के सुभाष चैक सर्किल पर हुआ। जहां नेताजी सुभाषचन्द बोस की प्रतिमा को भी अतिथियो ने माल्यापर्ण किया।
इस अवसर पर अतिथियो ने मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्य अच्छा रहता है। स्वच्छता को हमे जीवन की आवश्यकता और आदत बनाने की आवश्यकता है। उन्होने लोगो से प्रतिबन्धित पोलीथीन,प्लाॅस्टिक व थमोकाॅल उपकरणो का विक्रय व उपयोग नही करने और बाजार में खरीददारी करने के लिऐ कपडे के थैलो का उपयोग करने तथा नियमित साफ सफाई में नगर पालिका मण्डल का सहयोग करने का भी आव्हान किया। वहीं नगर पालिका के सफाई कर्मियो को सेनेटाईजर, मास्क व कैप वितरित किये गये। लुपिन के ब्लाॅक कोडिनेटर यादव ने बताया कि यह अभियान कस्बे में नगर पालिका के सहयोग से पूरे सप्ताह जारी रहेगा। और आवश्यकता पडने पर इस अभियान को आगे भी बढाया जा सकेगा।