पूर्व मुख्यमंत्री पहाड़िया की 90 वी जयंती मनाई
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। मकराना शहर के मिण्डकिया रोड पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बिहार व हरियाणा के पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया का 90 वा जन्मदिवस जगन्नाथ पहाडिया स्मृति न्यास के द्वारा मनाया गया। नागौर जिला प्रभारी फूलचंद परेवा ने बताया कि पूरे राजस्थान में समिति द्वारा जयंती का आयोजन किया गया है। पहाड़िया राजस्थान के प्रथम दलित मुख्यमंत्री थे। जगन्नाथ पहाड़िया ने मात्र 25 वर्ष की उम्र में राजनीति में प्रवेश किया था।
जगन्नाथ पहाड़िया 6 जून 1980 से 14 जुलाई 1981 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे। 1957 में जगन्नाथ पहाड़िया प्रथम बार सवाई माधोपुर सीट से चुनाव लड़े और लोकसभा पहुंचे और लोकसभा के सबसे युवा सांसद रहे, राजस्थान में पूर्ण रूप से शराब बंदी करने वाले प्रथम मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया 4 बार सांसद और 4 बार विधायक रहे