खाना बनाती विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला शव,हत्या का मामला दर्ज

Feb 11, 2022 - 00:19
Feb 11, 2022 - 01:22
 0
खाना बनाती विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला शव,हत्या  का मामला दर्ज
परिजनों से बात करते थानाधिकारी रामकिशन

खेड़ली (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) खेड़ली थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखेड़ा में 24 वर्षीय विवाहिता पुष्पा जाटव पत्नी गोविंद सिंह जाटव की मौत पर खेड़ली थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया कि मृतका का पति खेरली मंडी में कार्य करता है। जो कि सुबह अपने घर से जल्दी कार्य के लिए मंडी आ जाता है। रविवार को करीब 1:30 बजे सूचना मिली की ग्राम पीपलखेड़ा में एक विवाहिता की मौत हो गई है। जिस पर मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे जहां डिप्टी राजेश शर्मा भी पहुंचे जहां मृतका का शव कब्जे में लेकर खेड़ली चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां मेडिकल बोर्ड के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान दोनों पक्षों के सैकड़ों लो अस्पताल परिसर में मौजूद रहे।

मृतका के पिता बच्चू सिंह निवासी अकोला थाना फतेहपुर सिकरी उत्तर प्रदेश ने खेड़ली पुलिस को आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी पुष्पा घर पर खाना बना रही थी. इसी दौरान अतर सिंह, सीमा, बत्तख, रामखिलाड़ी, राम सिंह, सुरेश, इंदिरा, कुसुमा, लाखन आदि ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और गले में फंदा लगाकर उसे छत के कुंदे से लटका दिया, जिससे उसके बेटी की मौत हो गई  पुलिस ने धारा 143, 302, 343, 452 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान