गोविंदगढ़ क्षेत्र से निकला हीरा: आकीप खान ने IAS में 268 वी रैंक की हासिल
तीसरी कोशिश में पाई सफलता, बोले- ईमानदारी से लक्ष्य से पाने की कोशिश करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र के खेड़ली बहादुर गांव निवासी आकीप खान पुत्र खुर्शीद खान भारतीय प्रशासनिक सेवा में 268 वी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। आकीप खान यह उपलब्धि क्षेत्र के हर नौजवान को एक प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी है जो कि यह संदेश दे रही है की मुश्किलें कुछ भी नहीं बस मेहनत करते जाओ सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
आकीप खान किसान परिवार से संबंध रखते हैं जहां से उन्होंने अपनी शिक्षा प्रारंभ की और आज पूरे भारतवर्ष में यह का नाम रोशन कर दिया। जहां यह क्षेत्र आज पूरे देश में OLX के कार्य के लिए जाना जा रहा है वहां यह हीरा अपनी चमक बिखेर कर यह संदेश दे रहा है कि ज्ञान में किए गए निवेश से सबसे उत्तम लाभ प्राप्त होता है।
आकीप खान की उपलब्धि से आज मेवात क्षेत्र में खुशी का माहौल है वहीं गोविंदगढ़ क्षेत्र के सभी आमजन में खुशी की लहर है गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही गोविंदगढ़ क्षेत्र से चार आ रहे हैं ऐसे होनहार मिले थे और अब एक आईएएस आकीप खान के रूप में मिलने से क्षेत्र गौरवान्वित हो रहा है