राजस्थान सिंधी अकादमी के सहयोग से एक माह हेतु निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शुरू
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राजस्थान सिंधी अकादमी के सहयोग से संत कवर राम धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा एक माह हेतु निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी संध्या सदनानी ने बताया कि 21 मई से 20 जून तक आयोजित निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आराध्यदेव झूलेलाल व सिंधु सभ्यता की पावन भूमि सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मंगलवार को शिविर का अवलोकन करने आये संत कवर राम धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष मुखी विनोद वलेचा, गोपालदास केवलरामनी, प्रकाश राजपालनी,अजित मंगलानी,मोनिका मदान, एकता केवलानी ने सभी विद्यार्थियों को अपनी भाषा, संस्कृति और महापुरुषों का नित्य ध्यान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दौरान प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को सिन्धी भाषा एवं संस्कृति सिखाने के साथ सिन्धी नृत्य, डांडियां,मेहंदी,ड्राईंग, खेलकूद, सिन्धी नाटक, योग आदि का अभ्यास कराया जाएगा।