बबेली पंचायत मुख्यालय पर चावण्ड माता के मन्दिर पर विशाल मेला व एक दिवसीय पद दंगल व विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना ,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत-बबेली मुख्यालय पर चावण्ड माता के मन्दिर पर विशाल मेला एवं एक दिवसीय पद दंगल व विशाल भण्डारे का आयोजन रविवार 21 मई को हर साल की तरह ही इस वर्ष भी किया गया।
जिसमे जगन (डैन्डान) एवं महेश (सालमपुर) व कैलाश भाबला दुब्बी की पार्टीयो ने भाग लिया और अपनी मधुर वाणी मे धार्मिक पौराणिक कथा प्रस्तुतीकरण कर जनता मन मोह लिया।
21 मई रविवार को हर वर्ष की भांति प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक पद दंगल लगातार चलता रहा तथा दोपहर 12 बजे से ही विशाल भण्डारा भी जारी रहा है बार बार माईक से अलाउंस भी किया जाता रहा आमजन से प्रसाद लेने के लिए।
इस दौरान गर्मी के मौसम को ध्यान मे रखते हुए छाया पानी की भी अच्छी व्यवस्था देखी गई। ईआरसीपी अर्थात पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के प्रदेश अध्यक्ष जवान सिंह मोहचा व राजेश्वरी मीना भी अपनी पूरी टीम सहित कार्यक्रम मे मौजूद रहे तथा जवान सिंह व राजेश्वरी मीना द्वारा पूर्वी राजस्थान के 13 जिलो मे चम्बल के पानी को लाने का आह्वान किया तथा आगामी छ माह बाद विधानसभा चुनाव मे व 2024 लोकसभा चुनाव मे भी वोटिंग तब ही करने के लिए बोला गया जब केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार दोनो मिलकर चम्बल के पानी को लाये अन्यथा किसानो को एकजुट होकर वोट का बहिष्कार कर देना चाहिए क्योंकि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलो से 84 विधायक चुनकर जाते है और ये सभी विधायक चुन जाने के बाद ईआरसीपी को भूल जाते है इसलिए अबकी बार वोटिंग करने से पहले नेताओ से ईआरसीपी के लिए बोल दीजिए अन्यथा बहिष्कार कर दीजिए चुनाव का ये सारी बाते बताई गई ईआरसीपीपी टीम द्वारा।
इस दौरान राहुल मीना अलेई तथा महेन्द्र कलेशान और राधेश्याम गुरूजी सहित अनेक गणमान्य नागरिक पधारे।
इस दौरान अध्यक्षता स्थानीय सरपंच गब्बर मीना के द्वारा की जावेगी और इस दौरान मंच संचालन हेमंत दीवान के द्वारा किया जावेगा। मिडिया को यह सारी जानकारी मंच संचालक हेमंत दीवान और स्थानीय सरपंच गब्बर मीना के द्वारा दी गई है।