रैणी बीडीओ,बीलेटा सरपंच सहित ईटोली सरपंच को राजीव गांधी समरसता रत्न अवार्ड - 2023 से किया गया सम्मानित
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी बीडीओ कालूराम मीना सहित रैणी क्षेत्र के बीलेटा पंचायत सरपंच नवल किशोर गुर्जर व ईटोली पंचायत सरपंच धर्मराज मीना को 21 मई रविवार को भारत रत्न प्राप्त स्व. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 32 वी पुन्य तिथी के अवसर पर राजीव गांधी समरसता अवार्ड से सम्मानित किये गए है।
भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन विचार प्रवाह कार्यक्रम को मूर्त रूप देते हुए मानवीय प्रेम और एकता के प्रतीक सेवाओ के मूल्यांकन करते हुए भारत रत्न प्राप्त स्व. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (भारत सरकार) के विचारो को लक्ष्य बनाकर इन सभी की उल्लेखनीय सेवा , अटूट कर्मनिष्ठा उपलब्धियो को ध्यान मे रखते हुए मंच द्वारा सम्मानित सभी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सम्मानित सभी को राजीव गांधी समरसता रत्न अवार्ड-2023 से विभूषित किया गया है।
मंच द्वारा इन सभी से अपेक्षा की गई है कि सभी अपने कार्यक्षेत्र मे ज्योति पून्ज बनकर अपने परिवार , समाज , प्रदेश व राष्ट्र का गौरव बढ़ाकर सृजनशील समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करते रहे। इस दौरान सम्मानित रैणी बीडीओ कालूराम मीना व सरपंच नवल किशोर गुर्जर और सरपंच धर्मराज मीना को पूर्व गृहमंत्री सुबोधकांत द्वारा मैडल देकर व साफा पहनाकर और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किये गए है। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी बीडीओ कालूराम मीना के द्वारा दी गई है।