गढ़ीसवाईराम कस्बे मे विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का हुआ आयोजन: 450 मरीजो की हुई जांच, 74 मरीज ऑपरेशन के लिए हुए चिन्हित
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे मे स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर एवं जय लॉयन्स क्लब गढ़ीसवाईराम के सयुक्त तत्वाधान मे निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्कर्ष संस्थान के निदेशक एवं रिटायर्ड आईइएस आर.सी. मीना ने फीता काट कर किया।
विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच भारती बैरवा व जय लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष अशोक जैन थे। शिविर प्रभारी डा. वीरेन्द्र पारीक ने बताया कि शिविर मे कुल 450 मरीजो की जांच की गई जिनमे से नाक , कान , गला , स्त्रि रोग , हड्डी रोग से संबंधित कुल 74 मरीजो को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिनका महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर मे चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। बाकि शेष सभी मरीजो को दवाईयां व उचित परामर्श देकर भिजवा दिया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डा. के.सी.मीना , डा. अपूर्व , डा. अमनीत सिद्ध , डा. चारूल बंसल , डा. आकाश थानुजा, डा. साजिद , डा. गौरव , विनोद त्रिवेदी , हेमन्त , प्रमोद जैन , प्रहलाद मीना ,(पूर्व सरपंच) राजेन्द्र सिंह ,धर्मचन्द बैरवा(सरपंच प्रतिनिधी) , हरिया सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक व कस्बे के ग्रामीण लोग मौजूद रहे।