मेघवाल समाज बानसूर के अध्यक्ष चुनावो को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ कृष्ण गोपाल) राजस्थान मेघवाल समाज तहसील बानसूर के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मेघवाल समाज बानसूर की आम सभा की बैठक का अंबेडकर भवन पर आयोजन किया गया। बैठक में बा तहसील के अध्यक्ष पद के निर्वाचन पर समाज के जिला पर्यवेक्षक सुनील रांगेरा और चुनाव अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह मेघवाल के निर्देश में विचार विमर्श किया गया। युवा प्रकोष्ठ अलवर जिला अध्यक्ष मनोज जूली को नियुक्त किया गया। वही बैठक में सर्वसम्मति से डॉ. रतनलाल सुटवाल को तहसील अध्यक्ष व प्रमोद नाहरवाल को बानसूर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष व सुनीता सुरेला हाजीपुर को बानसूर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान नव निर्वाचित सदस्यों को समाज की ओर से लोगों ने माला व मिठाई खिलाकर बधाइयां दी गई।
वही समाज के प्रतिनिधियों ने बैठक में मेघवाल समाज की सामाजिक बुराइयों को दूर करने और अत्याचारों के विरुद्ध संघर्ष में एकजुट रहने के लिए सभी को आह्वान किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोहरसिंह मेघवाल ने अलवर के दो पुलिस जिला के आधार पर युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के पद पर मनोज जूली व जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिरोहीवाल अशोक कुमार बुरेहड़ा टपूकड़ा को नियुक्त करने की घोषणा की गई। इस दौरान निहाल सिंह प्रदेश महासचिव, मोहर सिंह मेघवाल जिला अध्यक्ष ,सुनील रांगेरा प्रदेश सचिव, बद्री प्रसाद सुरेला संरक्षक,जेपी वर्मा महासचिव ,नरेंद्र कुमार मेघवंशी, शेर सिंह जिला उपाध्यक्ष, थावरमल जिला कोषाध्यक्ष सहित मेघवाल समाज के सभी लोग मौजूद रहे।