कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में आने का दिया न्योता
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ कृष्ण गोपाल) राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने पूर्व कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी की "भारत जोड़ो यात्रा" कार्यक्रम के तहत अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा में विशाल जनसभा में पहुंचने के लिए विभिन्न गांवों में दौरे कर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भारत जोड़ों यात्रा में आने का न्योता दिया तथा लोगों की भारत जोड़ों यात्रा में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा की कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचने वाले यात्रियों द्वारा शहर में पैदल यात्रा निकाली जाएंगी, जगह जगह राजस्थान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा तथा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित परिवारों, विकलांगों द्वारा स्वागत कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने बानसूर विधानसभा क्षेत्र के हरसौरा, बामनवास, हाजीपुर, हमीरपुर, रतनपुरा, बालावास आदि गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामवासियों को पीले चावल बांटकर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। लोगों ने भारत जोड़ों यात्रा में भरपूर सहयोग प्रदान करते हुए पहुंचने का पूर्ण आश्वासन दिया।
इस दौरान वहां अनिल शर्मा, ईश्वर सिंह राजपूत, अभिषेक शर्मा, सैन समाज प्रधान ओमप्रकाश सैन, राजेंद्र प्रसाद तिवाड़ी, किशोर प्रजापत, कन्हैया लाल प्रजापत, सुरेश प्रजापत, मदन लाल प्रजापत, लीलाराम गुर्जर, जितेंद्र शर्मा, नरेश कुमार, राजेंद्र प्रजापत, मनोज कुमार सैनी, बबलीराम, भोलाराम प्रजापत, हंसराज बाल्मिक, हरीश नैनावत, अंबुजा बाल्मीकि शेरसिंह बाल्मीकि, नरेश नैनावत, संजय शर्मा, जयवीर सैनी, राजेंद्र तिवाड़ी, ताराचंद सैनी, बाबूलाल यादव, हरिराम, अतरसिंह, रामावतार, रामसिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।