नारायणपुर पंचायत समिति सभागार में संस्था प्रधानों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
नारायणपुर (अलवर, राजस्थान / भारत कुमार शर्मा) सीबीईओ परिक्षेत्र के संस्था प्रधानों की ब्लाक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन सीबीईओ रामसिंह मीना की अध्यक्षता में किया गया। नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मूलचंद मीना ने बताया कि पंचायत समिति सभागार में ब्लाक के सभी सीनियर सैकंडरी विधालयों के संस्था प्रधानों की समीक्षा बैठक में एसीबीईओ रामेश्वर दयाल मीना ने शाला संबलन, प्रवेश उत्सव, नो बैग डे पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। सीबीईओ रामसिंह मीना ने ई_एजुकेशन, ब्लाक रैंकिंग, उडान योजना, यूडाईस, मिड डे मील, युवा महोत्सव आयोजन, निजी विद्यालयों की फीस कमेटी रिपोर्ट, बिना मान्यता चल रहे विधालयों की पहचान कर सूचित करना, लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों की सूचना आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर संस्था प्रधानों को निर्देशित किया। आर पी मुकेश जाट ने निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आर पी कालूराम शर्मा, पीईईओ प्रदीप सिंह, यादवेंद्र यादव, अनिल यादव, अरुण यादव, रामस्वरूप मीना, धर्मेंद्र सैनी, दीपचंद, रामशरण मीना, घनेनदद्र सैनी, रामफूल मीना आदि संस्था प्रधान मौजूद थे।