प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय उप सेवा केंद्र पर चैतन्य नौ देवियों की झांकी का हुआ आयोजन
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केन्द्र वैर पर चैतन्य नौ देवियों की झांकी का आयोजन किया । सर्वप्रथम चैतन्य देवियों की सभी ने मिलकर आरती की और जयकारे लगाए l अतिथियों का तिलक और पटका पहना कर स्वागत किया गया l
ब्रह्मा कुमारी गीता बहन ने नवरात्री का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि नव रात्रि अर्थात पुराना सब समाप्त कर पुनः नये जीवन की शुरुआत और देवी अर्थात सदा देने वाली, देवी को शिव शक्ति कहा जाता है अर्थात वह शिव से शक्ति लेकर भक्तों को प्रदान करती है l हम नौ दिन तक तो देवियों को पूजते हैं और फिर विसर्जन करते हैं l हम अपने जीवन से बुराइयों का विसर्जन करें l जिससे हमारा जीवन श्रेष्ठ बने l देवियों की अष्ट भुजाए अष्ट शक्तियों की प्रतीक हैं
भ्रा. बालचंद शर्मा वैर! विभाग सामाजिक समरसता संयोजक (धौलपुर, डीग, भरतपुर) भरतपुर विभाग, प्रांत टोली सदस्य जयपुर प्रांत! ने सभी को शुभकामनायें दी l सभी को प्रसाद और साहित्य भेंट किया गया, इस कार्यक्रम में ब्र. कु.संस्कृति बहन, भ्रा. अनिल कुमार गर्ग, लक्ष्मण भाई, करन भाई, विष्णु भाई, एवं सैकड़ो की संख्या में भक्त गणों ने दर्शन लाभ लिया l