अलावडा के मैन बाजार में युवक ने लगाई फांसी: शव मिलने से फैली सनसनी
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा के मैन बाजार में बिल्लू जैन की प्राचीन हवेली की दूसरी मंंजील पर हवेली में किराए पर रहने वाली रिटायर्ड एमनएम अंगूरी बाई के नवासे वरुण (30 )पुत्र रामौतार ने फांसी लगा जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी सूचना पर मौके पर रामगढ थाना अधिकारी राजपाल सिंह ने चौकी इंचार्ज हरिराम और पुलिस जाप्ते के साथ पंहुच जांच की और मृतक की पत्नी से पूछा तो मृतक की पत्नी ने बताया कि मेरी नानी सास यंहा रहती है हम लोग नानी के साथ हवेली में काफी दिनों से रह रहे हैं। मेरा पति वरुण शराब का आदी है और कल रात को भी मुझे ऊपर सोने की कह कर गया था कहा था कि तू ऊपर मत आना। उसके बाद आज दोपहर को जब खाना देने छत पर गई तो देखा तो उसका शव कपड़े की चुनरी से फांसी पर लटक रहा था।फिर चक्कु से मैने चुनरी को काट कर शव को नीचे रखा।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर देखा जंहा वरुण की पत्नी ने शव फांसी पर लटका होने की बात की वह खूंटी दरवाजे के बाहर साइड में लगी खूंटी है जिसकी ऊंचाई लगभग छः फुट होगी और शव खूंटी से दूर चौक में खुले में पड़ा था और जूते भी आधे बाहर लटक रहे थे।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के साथ रामगढ ले गई और जांच के लिए मृतक की पत्नी को भी रामगढ बुला लिया। मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे हैं जिनमें दो लडके दो लडकियां हैं। सबसे बड़ी लडकी ने बताया वह कक्षा छः में पढती है। घटना की सूचना पर घटना स्थल पर अनेक ग्रामीणों की भीड़ लग गई। थाना अधिकारी राजपाल सिंह चौधरी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और मृतक के परिजन किशनगढ से आए हैं उन्होने भी माना है कि मृतक शराब पीने का आदी था स्वयं ने फांसी लगा ली होगी। इस दौरान थाना अधिकारी राजपाल सिंह,चौकी इंचार्ज हरिराम, कांस्टेबल संतराम, इंद्राज, भंभड़,महबूब,खान, हैड कांस्टेबल चंद्रपाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे