जूसरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगी आधार कार्ड नामांकन मशीन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड की ग्राम पंचायत जूसरी मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आधार कार्ड नामांकन मशीन का शुभारंभ हो चुका है। इस दौरान समारोह के अध्यक्ष सरपंच संघ नागौर के जिलाध्यक्ष प्रकाश भाकर ने कहा की विधानसभा क्षेत्र मकराना के कई नागरिकों को आधार कार्ड में त्रुटियां होने की वजह से सरकारी सुविधाओं एवम सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। सरपंच भाकर ने बताया कि मकराना विधानसभा क्षेत्र की घनी आबादी होने के कारण भी केवल दो तीन जगहों पर ही आधार कार्ड अपडेट किए जाने का कार्य किया जा रहा था। जिससे नागरिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी और कई दिनों तक अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ता था। खास तौर पर ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। क्योंकि ग्रामीण दूरदराज से अपने सारे कामकाज को छोड़कर आधार केंद्र पर पहुंचते फिर भी उनका नंबर नहीं आ रहा था। ऐसे में नागरिकों की सुविधा को देखते हुए जुसरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आम नागरिकों के लिए आधार कार्ड नामांकन की व्यवस्था करवाई गई। जहां मकराना विधानसभा क्षेत्र का कोई भी नागरिक आधार कार्ड का नामांकन करने के साथ आधार कार्ड अपडेट करवा सकेगा। जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओ का लाभ मिल सकेगा। आधार मशीन ऑपरेटर विकास शर्मा व सहायक ऑपरेटर राजूराम बुडसू ने बताया कि केंद्र पर आधार कार्ड का नामांकन, सुधार, मोबाइल नंबर अपडेट करने, ई आधार कार्ड कॉपी निकालने आदि का कार्य किया जाएगा।