गांव 82 आरबी में हड्डा रोड़ी का अभाव: मजबूरन स्कूल की भूमि पर मृत पशुओं को डाल रहे ग्रामीण, समाधान नही होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर नजदीकी गांव 82 आरबी में स्कूल के नजदीक स्कूल के लिए आरक्षित भूमि पर डाले जा रहे हैं मृत पशु जिसके चलते स्कूल में बच्चों व ग्रामीणों का जीना हो रहा है दुर्लभ जिसके चलते ग्रामीणों ने आज एसडीएम को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया और कहा जल्द से जल्द हड्डा रोड़ी के लिए जमीन आरक्षित की जाए क्योंकि लंपी डेजिज बीमारी के चलते रोजाना गोवंश में हो रही है मृत्यु जिसके चलते ग्रामीण स्कूल की भूमि में मृत पशु डालने को मजबूर है
ग्रामीणों ने कहा आजादी के बाद 70 दशक बीत जाने के बाद भी आज तक गांव में हड्डा रोड़ी नहीं है जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं, ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन हमें आने वाले सोमवार को स्कूल के गेट के बाहर ताला लगाना पड़ेगा इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे