लंपी स्किन डिजिज अफ्रीकन बीमारी पसार रही है क्षेत्र में पांव: प्रशासन बैठा है मौन

लंपी स्किन बीमारी से लगातार हो रही है क्षेत्र में सैकड़ों गोवंश की मृत्यु चारों तरफ पड़े हैं गोवंश के कंकाल

Aug 4, 2022 - 00:03
 0
लंपी स्किन डिजिज अफ्रीकन बीमारी पसार रही है क्षेत्र में पांव: प्रशासन बैठा है मौन

श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) रायसिंहनगर क्षेत्र के नजदीकी गांवों में लंपी स्किन डिजिज अफ्रीकन नामक बीमारी लगातार पांव पसार रही है जिसके चलते सैकड़ों गोवंश की हो रही है रोजाना मृत्यु चारों तरफ चाहे हड्डा रोड़ी हो या फिर सड़कें हर तरफ मृत गोवंश के कंकाल नजर आएंगे और चारों तरफ बदबू ही बदबू फैली हुई नजर आएगी परंतु स्थानीय प्रशासन हो या फिर पशु चिकित्सालय विभाग सिर्फ आंख मूंदकर ही बैठा है तो वही गांवों में पर्याप्त हड्डा रोड़ी नहीं होने की वजह से लोगों को मृत पशु डालने में हो रही है समस्या क्योंकि रोजाना सैकड़ों की संख्या में हर गांव में गोवंश मर रहा है जिसके चलते पर्याप्त स्थान नहीं है तो वही जिस तरीके से गोवंश मर रहा है जिसके चलते महामारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है परंतु प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है अगर यही क्रम जारी रहा तो आने वाले दिनों में लोगों का जीना दुर्लभ हो जाएगा और इससे महामारी फैलने और लोगों में गंभीर बीमारियां होने का खतरा भी मंडरा रहा है जिसको लेकर समेजा कोठी क्षेत्र के लोगों ने यूथ कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव सचिव एवं महिला कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष गोगा देवी नायक को अवगत करवाया और कुछ गरीब किसानों ने अपनी गायों में गंभीर बीमारी को लेकर बातचीत की क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में दूध के जरिए ही गरीब मजदूर किसान अपनी रोजी-रोटी चला रहा है परंतु इस बीमारी के कारण वह गोवंश भी मार रहा है तो वही गोगा देवी नायक ने आज लोगों के घरों में जाकर निरीक्षण किया और वही समेजा कोठी में बनी गौशाला में भी जाकर गोवंश को देखा जिनमें आधे से ज्यादा गोवंश इस बीमारी से ग्रस्त है जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही स्थानीय प्रशासन व पशु चिकित्सालय के उच्च अधिकारियों से बात कर इस क्षेत्र में 1 डॉक्टरों की टीम गठित करवाऊंगी जिससे इस बीमारी पर रोकथाम लगाई जा सके वही स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस क्षेत्र का एकमात्र बड़ा पशु चिकित्सालय होने के नाते चिकित्सा अधिकारी मौजूद है परंतु यहां पर किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है अगर मिलती है तो भी यहां इस हॉस्पिटल में झोलाछाप डॉक्टर 24 घंटे में मंडराते रहते हैं जो इन  डॉक्टरों की सरकारी दवाइयों को ही लोगों के घरों में जाकर इलाज के बहाने लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं परंतु बार-बार अवगत कराने पर भी उच्च अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है