रायसिंहनगर के दो महाविद्यालयों में निर्विरोध निर्वाचित हुए छात्र संघ अध्यक्ष

Aug 23, 2022 - 14:17
 0
रायसिंहनगर के दो महाविद्यालयों में निर्विरोध निर्वाचित हुए छात्र संघ अध्यक्ष

श्रीगंगानगर (राजस्थान) श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर छात्र संघ चुनाव में शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में एसएफआई बिना किसी अवरोध के निर्विरोध अपना झंडा फहराने में कामयाब रही, वहीं महर्षि दयानंद की छात्राओं में चुनाव को लेकर उत्साह नजर नहीं आया व मनीषा देवी निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई , जबकि शकुंतलम महाविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव को लेकर भारी सरगर्मियां देखने को मिल रही है, शकुंतलम महाविद्यालय में जहां अध्यक्ष पद को लेकर तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है तो उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए भी 2-2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में  हैं, जानकारी देते हुए शकुंतलम कॉलेज के चुनाव प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे, उसके बाद यदि एक से अधिक प्रत्याशी किसी पद के लिए रहते हैं तो 26 अगस्त को चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे,
 छात्र संघ चुनाव को लेकर इस बार कॉलेज  छात्र-छात्राओं  में पहले की भांति  उत्साह नहीं देखा गया, गत वर्षों  में चुनाव से लगभग 10 दिन पहले ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाती थी और प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार शुरू कर देते थे, लेकिन इस बार नामांकन दाखिल करने के दिन तक भी शहर में कहीं भी चुनावी माहौल देखने को नहीं मिला, शहर के सबसे बड़े शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा चुनाव लड़ने में कोई रुचि नहीं दिखाई गई, नतीजतन महाविद्यालय के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व महासचिव  निर्विरोध  ही चुन लिए गए, शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर विकास सुथार ,महासचिव पद पर मनुज कुमार व उपाध्यक्ष पद पर रोहित  को निर्विरोध चुना गया
इसी प्रकार महर्षि दयानंद स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में 3 पदों पर कोई नामांकन हीं दाखिल नहीं हुआ, इस महाविद्यालय में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद हेतु 1-1 नामांकन दाखिल हुआ, जिसके परिणाम स्वरूप इस महाविद्यालय में भी मनीषा देवी अध्यक्ष व कनुप्रिया उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनी गई
शकुंतलम पीजी कॉलेज 22 पीएस में  अध्यक्ष पद हेतु अंकित कुमार ,समीर, वेद प्रकाश  चुनावी मैदान में हैं वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु  कंचन और नवदीप सिंह आमने-सामने है, महासचिव पद हेतु अंकित बाला और नक्षत्र सिंह चुनाव लड़ रहे हैं,  संयुक्त सचिव पद पर एक नामांकन आने पर इस पद पर निर्विरोध शोभना निर्वाचित हुई

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है