टीन शैड डालते समय हुआ हादसा : करंट लगने से एक युवक की मौत दो घायल
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां थाना क्षेत्र के गांव पालड़ी में रविवार दोपहर को पशुओं के चारे को ढकने के लिए लोहे की टीन शैड डालते समय करंट प्रभावित होने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए
हादसे में घायल हुए तीनों युवकों को कामा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक राहुल जाटव को मृत घोषित कर दिया दो का उपचार कामां के लाईफ लाईन अस्पताल में जारी है |
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र प्रहलाद जाटव अपने दो साथियों सोनू व अंकुर के साथ मिलकर कामां थाने के गांव पालड़ी में लोहे की टीन शेड डालने का कार्य कर रहा था इसी दौरान टीनशैड के लोहे की एंगल को ऊपर उठाते समय वह 11हजार केवी की विद्युत लाइन के सम्पर्क मे आ गया और तीनो श्रमिकों को कपंट लग गया करंट लगने से राहुल की मौत हो गई जबकि दो अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए|