अपराधियों के हौसले बुलंद: गौमांस तस्करों को बिक्री करते टोका तो परिवार को जान से मारने की दी धमकी
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) मेंवात के आस पास के ग्रामीण इलाको मेंं गौमांस बिक्री का करोबार परवान पर है। कठोर कार्रवाही के अभाव मे गौतस्करो के हौसले बुलंद है। ग्रामीणो की समझाइस पर जाने से मारने की धमकी दे रहे है।
अल सुबह गांवों मे बाइको पर प्लास्टिक के थेैलीओ में पैेक गौमांस घर-घर पहुचकर बेचने का धंधा बेरोकटोक जारी है यदि कोई टोकता भी है तो उसे जान से मारने व हाथ पेैर तोडने की धमकी दी जाती है। ऐसा ही ममला गत दिनो खण्डेवला गांव में घटित हुआ। गौतस्कर को टौकने पर पहले उसने बाइक से टक्कर मारने का असफल प्रयास किया।
उसके बाद आठ दस जनो ने खेत पर पहुचकर किसान के परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।ज्ञात रहे की क्षेत्र मे गौवध अधिनियम के तहत पांबदी के बाद गौतसकरी व गौवंश निकासी, गौमांस पर अंकुश लगवाने के लिए गत दिनो पहाडी कस्बे की प्रजापत धर्मशाला मे एक जधिकारी संजय गोयल को ज्ञापन सौपकर गांवो मे गौमास बिक्री पर रोक लगाने की पुर जोर मांग की गई थी।
कुलदीप सिह बैसला (संयोजक क्षेत्रिय जन प्रचायत सर्घष समिति) का कहना है कि:-गत दिनो गौतस्करो द्वारा खण्डेवला गांव मे ग्रामीणो को धमकाने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।जिसको लेकर प्रशासन को अवगत कराया जावेगा।कठोर कार्रवाही नही होने पर जनप्रचायतो के जरिऐ जनआन्दोलन किया जावेगा।