मकराना में हो रही बारिश से हुए हादसे, नहीं हुई कोई जनहानि
मकराना,नागौर (मोहम्मद शहजाद)
मकराना शहर सहित आसपास में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मकराना शहर में विगत 2 दिवस में 2 बड़े हादसे हो गए लेकिन गनीमत रही की कोई जनहानि नही हुई। रविवार को 2 मार्बल खानों का मलबा खान में समाहित होने से जाखली रोड़ का मुख्य मार्ग मलबे के साथ खान में समाहित हो गया तो वही रात्रि 1 बजे देशवाली कालोनी स्थित आमना मस्जिद के पास दो मकान झरझराकर गिर गए।
सूचना पर देशवली कालोनी के वार्डपंच प्रतिनिधि मोहसिन चौहान ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। मोहसिन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की पप्पू शाह पुत्र शकूर शाह के दो मकान रात को बारिश के कारण पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त होकर गिर गए है। रात्रि में परिवार के लोग घर से बाहर सो रहे थे जिससे किसी प्रकार की जन हानि नहीं। उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।