बिजली विभाग की लापरवाही करंट से आए दिन रहे हादसे: विद्युत विभाग के अधिकारियो के मौके पर नही पहुँचने से ग्रामीणों में आक्रोश
भीलवाड़ा (राजस्थान/राजकुमार गोयल) उपनगर पुर के पास सायला गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से कई बार हाथ से हो जाने पर भी विभाग के अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लिए जाने से करंट लगने से एक भैंस की मृत्यु हो गई ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा 11000 लाइन की डिपी रोड पर की लगाई गई जिससे उसमें करंट वहां लगे पोलो के पास से तार लटक रहे जिससे कई बार किसानों की गाय भैंसों की मृत्यु करंट लगने से हो चुकी हैं फिर भी जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते आज भी सायला निवासी कन्हैया लाल गाडरी पिता गोपी लाल गाडरी की भैंस को करंट लग गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई जिस पर ग्रामीण माय करते हुए तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन फिर भी मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है ग्रामीणों ने बताया कि इससे कभी भी कोई भी जनहानि भी हो सकती हैं फिर भी विद्युत विभाग की लापरवाही में सुधार नहीं हुआ जिससे ग्रामवासी सोमवार को कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन व धरना देंगे।
गांव के बद्री लाल गाडरी देवीलाल गाडरी गोमा गाडरी पप्पू लाल शिवनारायण शर्मा राजू गाडरी जमना लाल शर्मा अमरा गाडरी उदय लाल पोकर सांवरलाल नारायण लाल हीरालाल आदि लोग मौजूद थे। उक्त घटनास्थल ग्रामीण क्षेत्र में आकर सायला गांव वाया देवली तहसील हमीरगढ़ में आता है।