झाड़ फूंक से तबियत ठीक करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपी को जेल भेजा
धोखाधडी कर हड़पे गए सम्पूर्ण जेवरात व रुपये किए बरामद
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खा) तखतगढ़ थाना क्षेत्र में झाड़ फूंक से तबियत ठीक करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।जहां उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस ने धोखाधडी कर हड़पे गए सम्पूर्ण जेवरात व रुपये बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
यह था मामला– जालोर जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के गुड़िया इंद्रपुरा निवासी मोतीसिह पुत्र जयसिंह राजपूत 27जून को लिखित रिपोर्ट पेशकर बताया था कि उनकी पुत्री की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से इधर उधर पुछताछ करने पर तखतगढ़ कस्बे के कचरा मुथा गली निवासी सुरेश कुमार पुत्र नारायणलाल सुनार द्वारा झाड़ फूंक कर ठीक करना बताया। पुत्री को ठीक करने की एवज में पुत्री के गहने धोखाधड़ी की नियत से हड़प लिए।चार-पांच महीने से लगातार मांगने पर भी पुनः नही लौटाएं। मानसिक रूप से परेशान हेकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने उसकी पुत्री के जेवरात हड़पने के आरोपी सुरेश कुमार पुत्र नारायणलाल सुनार निवासी कचरा मुथा गली तखतगढ को बाद अनुसंधान के बाद गिरफतार कर पिडिता के जेवरात व रुपये को जब्त करने मे सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी को जेल भिजवाया दिया है ।