कठूमर पुलिस की कार्यवाही: बैंक एटीएम डकैती की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्त मय हथियार व मोटरसाइकिल गिरफ्तार
एक पिस्टल, तीन देसी कट्टा 315 बोर व एक देसी कट्टा 12 बोर सहित तीन जिंदा कारतूस किए बरामद
कठूमर (अलवर, राजस्थान/अशोक भारद्वाज) पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खेड़ामैदा के जंगलों में मंगलवार को एटीएम डकैती की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से एक पिस्टल ,तीन देसी कट्टा 315 बोर, एक देसी कट्टा 12 बोर व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। साथ में दो ऑक्सीजन सिलेंडर, एक एलपीजी गैस सिलेंडर, एक गैस कटर, आरी ,प्लास, चाबी ,बंकी, सब्बल सहित एक बिना नम्बर और तीन मोटरसाइकिल नम्बर सहित कुल चार जप्त की है।
वही मामले मे बैंक एटीएम डकैती की योजना बनाते आकाश पुत्र तेजपाल जाति जाटव निवासी नामखेड़ा थाना नदबई, दूसरा संजय उर्फ सीताराम पुत्र विजयसिंह जाटव निवासी खेड़ामेदा, तीसरा संतोष कुमार पुत्र होरीलाल जाटव निवासी खेड़ामैदा को गिरफ्तार किया गया है। वही आरोपियो के साथ के आठ आरोपी फरार हैं। उक्त सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओ दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरपत सिंह हेड कांस्टेबल बहतूकला थाना में कार्यरत है। जो कि इनका बेटा कठूमर थाने में कार्यरत विष्णु गुर्जर कांस्टेबल 987 की उक्त घटना मे विशेष भूमिका रही। टीम के सदस्य सुरेश कुमार थानाधिकारी कठूमर , बलदेव हैड कांस्टेबल , कांस्टेबल विष्णु गुर्जर, वीरेंद्र सिंह, अशोक, हरीश,बचन सिंह,महावीर, प्रताप सिंह ने आरोपियो को घेरा देकर तीन को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। वही फरार आरोपियो की तलाश जारी है।