बहतूकला थाना पुलिस ने 72 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर दो आरोपी किए गिरफ्तार: टोडा के समीप कुए में मिली थी 25 वर्षीय युवती की लाश
कठूमर (अलवर, राजस्थान/अशोक भारद्वाज) थानाधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हेतु समाचार पत्र सोशल मीडिया के द्वारा शिनाख्त के प्रयास किए। जो 14 नवंबर को संजय पुत्र बलराम उर्फ बल्लू जाति जाट निवासी मानौताकला थाना नगर जिला भरतपुर ने उपस्थित हो कर सीएससी कठूमर में लाश को अपनी बहन पूजा की होना बताया। मृतका का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक के सानिध्य व दिशा निर्देशन में टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई 15 नवंबर बुधवार को महिला को मारकर मकरेड़ा के कुएं में फेंका जिसके आरोपी जीतराम उर्फ जीतू व उसका भाई राहुल पुत्र सोराम जाटव बख्तल की चौकी से एमआईए जाने वाले रास्ते पर पैदल पैदल जा रहे। सूचना पर टीम बख्तल की चौकी एमआईए रोड पर पहुंचे और जो व्यक्ति बख्तल की चौकी से एमआई जाने के रास्ते पैदल जा रहे थे जो कि पुलिस की वर्दी में जवान को देखकर भागने लगे इनको टीम द्वारा घेरा देकर पकड़ा और नाम पूछा तो एक ने अपना नाम जीतराम उर्फ जीतू पुत्र सोराम जाटव निवासी कैमला थाना बहतूकला होना बताया तथा दूसरा राहुल पुत्र सौराम जाटव निवासी कैमला थाना बहतूकला होना बताया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हत्या का कारण आरोपी जीतराम उर्फ जीतू को पूजा द्वारा पैसों के लिए तंग परेशान करना व घर दुकान को बेचकर पैसे लाना वाली बात पर गुस्से में अपने भाई राहुल व अन्य के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी।कार्रवाई में टीम के सदस्यों में बहुतु कलां थानाधिकारी, नरपत सिंह हेड कांस्टेबल, बृजपाल सिंह कॉन्स्टेबल, होलूराम, धीरेंद्र सिंह, नरेंद्रसिंह ,रविंद्र सिंह कॉन्स्टेबल थाना बहतूकला मौजूद रहे। उक्त कार्रवाई में विशेष भूमिका में रविंद्र सिंह कांस्टेबल 2103 ने अज्ञात महिला की शिनाख्ती व आरोपीयान की जांच पड़ताल कर गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही जिसकी क्षेत्रवासियों के द्वारा कार्य की सराहना की जा रही है।