महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम शिविर का शुक्रवार को परबैणी पंचायत मुख्यालय पर हुआ शुभारंभ
रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ने आमजन से शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की--- चीफ इंजीनियर मीना ने परबैणी गांव के भैणा कुआ के पास सरपंच द्वारा आगामी 15 दिन मे बोरिंग कराने की भी घोषणा की --- कुछ विभागो के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कैंप मे नही आने से रैणी प्रधान प्रतिनिधी ने नाराजगी जताई
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की परबैणी पंचायत मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम शिविर का शुक्रवार को रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) के सानिध्य मे शुभारंभ हुआ।
इस दौरान कैम्प प्रभारी रैणी-उपखंड अधिकारी नवज्योति कंवरिया व बीडीओ कालूराम मीना तथा तहसीलदार सौरव सिंह गुर्जर और मण्डल डायरेक्टर अजीत मीना एवं नायब तहसीलदार रामखिलाडी मीना एवं स्थानीय सरपंच गरिमा जयसिंह मीना व स्थानीय वीडीओ दोजी राम सैनी सहित सभी विभागो से सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कैम्प मे बिजली विभाग से सम्बन्धित शिकायत आने पर रैणी प्रधान प्रतिनिधी ने तथा रैणी बीडीओ कालूराम मीना ने बिजली एईएन को माईक द्वारा पुकारा गया लेकिन बिजली विभाग के रैणी एईएन कैम्प मे मौजूद नही होने के कारण असंतोष जताया और जेईएन से बिजली नियमित रूप से थ्री फेज व सिंगल फेज देने के निर्देश दिए तथा इसी तरह से रैणी पीएचईडी एईएन की भी अलाउंस होने पर पीएचईडी एईएन भी नही होने पर असंतोष जताया और राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय अधिकारी का कैम्प मे उपस्थित होना अनिवार्य है।
रैणी बीडीओ कालूराम मीना और रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ) ने आमजन को सम्बोधित कर गहलोत सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे मे सविस्तार से जानकारी दी और आमजन से सभी योजनाओ का लाभ लेने के लिए शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपील भी की।
इस दौरान ही परबैणी गांव के लोगो ने रैणी प्रधान प्रतिनिधी को पेयजल संकट के बारे मे बताया तो रैणी प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत समिति मद से पूर्व मे भी परबैणी के लिए तीन बोरिंग सरपंच को दे दिए है और अब फिर से 15 दिन के अन्दर अन्दर एक और बोरिंग भैणा के कुआ के पास करा दिया जावेगा।
इस परबैणी गांव वालो के द्वारा रैणी प्रधान प्रतिनिधी का फूल मालाओ से व साफा बांधकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया।